भोपाल। लंबे समय से ज्वाइनिंग की गुहार लगा रहे फालेन आउट अतिथि विद्वानों ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने ज्वानिंग कराने और मुख्यमंत्री से मिलवाने की मांग की. जिस पर शिक्षा मंत्री भड़क गए, और अतिथि विद्वान को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया.
अतिथि शिक्षकों के प्रदर्शन पर भड़के उच्च शिक्षा मंत्री दरअसल, :फालेन आउट अतिथि विद्वान पिछले एक साल से नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. इस मांग को लेकर उन्होंने 6 महीने पहले भोपाल के शहजहानी पार्क में धरना प्रदर्शन किया था. जिसके चलते करीब 25 सौ अथिति विद्वानों को फालेन आउट कर दिया गया. अब ये अतिथि विद्वान नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मांग को लेकर उन्होंने तरह-तरह के प्रदर्शन भी किए. कभी हवन किया, तो कभी मुंडन करवाया, लेकिन उनकी मांगे नहीं मानी गईं.
अतिथि विद्वानों का कहना है कि अगर जॉइनिंग देनी थी, तो सभी अतिथि विद्वानों को एक साथ देनी थी, आधे अतिथि विद्वानों को जॉइनिंग दे दी गई, जबकि बचे हुए 900 अतिथि शिक्षकों को भूखा मारने के लिए सरकार ने छोड़ दिया. नौकरी न मिलने से अतिथि विद्वान आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. इसीलिए अतिथि विद्वानों के पास सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं बचा है.
अतिथि विद्वानों का कहना है कि जब हम कांग्रेस सरकार में धरने पर बैठे थे तो यही शिवराज हमारे पास आए थे और कहा था कि हमारी सरकार आते ही सभी अतिथि विद्वानों को ज्वाइनिंग मिलेगी लेकिन जब वे ज्वाइनिंग की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के बंगले पर पहुंचे तो उन्होंने धक्का मारकर बाहर निकाल दिया. उन्होंने कहा कि सरकारें केवल बेवकूफ बनाने का काम कर रहीं हैं और अतिथि विद्वान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं.
अब अतिथि विद्वानों ने उच्च शिक्षा मंत्री से मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की मांग की है. अतिथि विद्वानों का कहना है कि वह उप चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलना चाहते हैं, अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो अतिथि विद्वान उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे.