मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस 2020: उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्रदेशभर के प्राध्यापकों के साथ किया वेबिनार - webinar on education policy

भोपाल में शिक्षक दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्रदेशभर के प्राध्यापकों के साथ वेबीनार पर चर्चा की. कोरोना संक्रमण के बीच इस वर्ष शिक्षक दिवस पर किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. ऐसे में शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्रदेश भर के प्राध्यापकों के साथ वेबीनार कर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की खासतौर पर नई शिक्षा नीति को लेकर इस वेबिनार में चर्चा की गई.

 minister during webinar
वेबीनार के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री

By

Published : Sep 6, 2020, 2:43 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष स्कूल और कॉलेजो में होने वाले सभी कार्यक्रम पर रोक लगी हुई है. शैक्षणिक संस्थाने पिछले पांच माह से बंद है. जिसके चलते सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम ऑनलाइन के जरिए ही किए जा रहे हैं. शिक्षक दिवस पर आज उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्रदेशभर के प्राध्यापकों के साथ वेबीनार पर चर्चा की. इस वेबीनार में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.

शिक्षा मंत्री ने वेबीनार में शिक्षकों से कहा नई शिक्षा नीति के साथ हम भारत को विश्व गुरु बनाने की और पूरे उत्साह और मनोयोग से संकल्पित होकर आगे बढ़ेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री ने प्राध्यापकों को कोरोना संक्रमण के बीच उनके सराहनीय कार्य को लेकर भी प्रोत्साहन दिया. मंत्री ने कहा आज देश मे कोरोना संक्रमण के बीच जिस तरह शिक्षक लगातार ड्यूटी दे रहे हैं. स्कूल कॉलेज के कार्यों के साथ ही अन्य विभागों में भी कार्य कर रहे है जो सराहनीय है. साथ ही शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के लिए तैयार होने के लिए कहा गया.

इस मौके पर मंत्री ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी. साथ ही शिक्षकों द्वारा कोविड 19 में किये गए कार्यों के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहन दिया. वहीं शिक्षकों ने भी मंत्री से चर्चा में कई समस्याओं को लेकर अवगत कराया. इस मौके पर मंत्री ने कहा नई शिक्षा नीति को लेकर हमे तैयार रहना है. फिलहाल कॉलेज बंद हैं, लेकिन महाविद्यालयों को अपने स्तर पर तैयारी करनी है. सरकार भी तैयार है, इस नई शिक्षा नीति से एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details