भोपाल। शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में देर रात हलालपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार वर्मा ट्रैवल्स की बस ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर - हलालपुर क्षेत्र
राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी. हादसे में पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.
हादसे में पति की मौत, पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर
बस भोपाल से पुणे के लिए जा रही थी. ये घटना ईसाई कब्रिस्तान के सामने बने बीआरटीएस कॉरिडोर पर हुई. हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल चला रहे युवक को बड़ी मुश्किल से बस के नीचे से निकाला गया.
Last Updated : Nov 21, 2019, 1:47 PM IST