मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से खुलेंगे प्रदेश के स्कूल, पहले दिन होगी PTM, सरकारी स्कूलों ने जारी की गाइडलाइन - सरकारी स्कूलों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी

आज से मध्य प्रदेश में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे, स्कूलों को खोलने को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं सरकारी स्कूलों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है. शुक्रवार को सबसे पहले स्कूलों में PTM (पैरेंट्स टीचर मीटिंग) की जाएगी.

आज से खुलेंगे प्रदेश के स्कूल
High secondary school will open in Madhya Pradesh from tomorrow

By

Published : Dec 17, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 8:54 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे, स्कूलों को खोलने को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं सरकारी स्कूलों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है. आज सबसे पहले स्कूलों में पैरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) की जाएगी, जो लोग मीटिंग में नहीं जुड़ पाएंगे वह ऑनलाइन शिक्षकों से बात करेंगे. भोपाल में स्कूलों को खोलने को लेकर आज कलेक्ट्रेट में बैठक की गई, जिसमें लोक शिक्षण संचनालय की आयुक्त जयश्री कियावत, जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.

आज से खुलेंगे प्रदेश के स्कूल

विभाग ने जारी की गाइडलाइन

कोरोना संक्रमण के चलते 9 माह से बंद शासकीय और निजी स्कूल शुक्रवार से खुल जाएंगे हालांकि शासकीय स्कूलों में 21 सितंबर से ही डाउट क्लासेस लगाई जा रही है लेकिन शुक्रवार से पूरी क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र पूरी क्षमता के साथ स्कूल आएंगे जिसके लिए स्कूलों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है

पहले दिन होगी पेरेंट्स टीचर मीट

स्कूल शिक्षा विभाग ने आज स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर दि है जिसमें कक्षा दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं नियमित रूप से लगाने के निर्देश हैं इसमें अभिभावकों की सहमति जरूरी है वही कक्षा 9वी और 11वीं के लिए भी पूरी क्षमता से स्कूल लगाए जाएंगे हालांकि इनकी कक्षाएं अल्टरनेट डेज में लगाई जाएंगी बिना अभिभावकों की अनुमति के छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा

स्कूलों में नही होगी प्रार्थना

स्कूलों में नई गाइडलाइन के मुताबिक सुबह में होने वाली प्रार्थना आयोजित नहीं की जाएगी साथ ही लंच टाइम में छात्रों को कक्षाओं में ही बैठना होगा इसके साथ ही खेलकूद जैसी गतिविधियां स्कूलों में नहीं होगी वंही छात्रों की अटेंडेंस ऑनलाइन के माध्यम से लगाई जायगी एजुकेशन पोर्टल पर एम शिक्षा मित्र में हाजिरी ऐप में प्राचार्य द्वारा हर दिन उपस्थिति विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की जानकारी दर्ज कराई जाएगी एजुकेशन पोर्टल पर एम शिक्षा मित्र में शैक्षिक गतिविधियां ऐप में शिक्षक द्वारा प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी दर्ज कराई जाएगी

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा भोपाल के स्कूल अन्य राज्यों के लिए बनेंगे उदाहरण

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि स्कूलों को खोलने के लिए शासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है हम आज से नहीं बल्कि पिछले 3 माह से तैयारियां कर रहे हैं स्कूलों को सैनिटाइज किया जा चुका है स्कूलों में पुताई भी की जा चुकी है इसके साथ ही साफ सफाई का कार्य अभी भी जारी है और प्रतिदिन स्कूलों में साफ सफाई की जाएगी वहीं छात्रों के लिए कल पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा जिसमें उनके अभिभावकों से अनुमति ली जाएगी जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने कहा कि भोपाल में जब स्कूल खुलेंगे तो यह अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण साबित होंगे हम स्कूलों में गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे.

Last Updated : Dec 18, 2020, 8:54 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details