भोपाल।महिला अपराधों और महिला सुरक्षा की बात करने वाली मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) की महिला पुलिस अधिकारी ने अपने पति के खिलाफ दर्ज दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment with Female Police Officer) का मामला दर्ज करवाया है. शनिवार देर रात भोपाल के महिला थाने में एक वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार महिला पुलिस हेडक्वार्टर में एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ है. उनके पति भोपाल के एक शासकीय चिकित्सालय में डॉक्टर के पद पर पदस्थ हैं. इस कारण से इस मामले में कोई भी अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है.
कार्रवाई के बाद सामने आया मामला
दरअसल राजधानी भोपाल के महिला थाने में एक हाई प्रोफाइल दहेज प्रताड़ना (High Profile Dowry Harassment) का मामला दर्ज हुआ है. जिसमें भोपाल पुलिस हेडक्वार्टर में पदस्थ एक महिला एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी ने अपने डॉक्टर पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कार्रवाई शुरू होने के बाद ये मामला सामने आया.