भोपाल। अयोध्या मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का कभी भी फैसला आ सकता है. लिहाजा एहतियात के तौर पर प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं आगामी त्योहारों को देखते हुए राजधानी पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है. भोपाल पुलिस विशेष चेकिंग अभियान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
प्रदेश में 30 अक्टूबर तक हाई अलर्ट जारी-
पुलिस मुख्यालय के आदेशों के बाद मध्य प्रदेश में 30 अक्टूबर तक हाई अलर्ट है. साथ ही आने वाले दिनों में त्यौहार भी हैं, जिसके मद्देनजर राजधानी पुलिस भी कमर कस कर तैयार है. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. राजधानी पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है. जिसके तहत शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. इतना ही नहीं भोपाल शहर में प्रवेश करने वाले मार्गों पर भी पुलिस के जवान तैनात हैं. शहर के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है.