भोपाल। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने कोशिश कर रहे पाकिस्तानी विमान F-16 को मार गिराया दिया. इस घटना में भारत के एक पायलट की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद मध्यप्रदेश समेत देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद MP में भी हाई अलर्ट, गृहमंत्री ने कहा- 'पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चौकन्नी' - भोपाल
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने कोशिश कर रहे पाकिस्तानी विमान F-16 को मार गिराया दिया. इस घटना में भारत के एक पायलट की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद मध्यप्रदेश समेत देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने भी पाकिस्तान पर हवाई हमले के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है और हर गतिविधि पर पुलिस को नज़र बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. बाला बच्चन का कहना है कि वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद मध्यप्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है. प्रदेशभर में पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चौकन्नी है. संवेदनशील इलाकों में खास सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
वहीं बाला बच्चन ने बताया कि चित्रकूट अपहरण मामले में सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. इसमें जांच की जा रही है कि घटना के बाद से 12 दिनों तक पुलिस ने क्या-क्या कदम उठाए. जांच में सामने आ जाएगा कि पुलिस ने इस दौरान क्या कार्रवाई की और चूक कहां पर हुई. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई जाएगी, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.