भोपाल। कोरोना के लिए किए जा रहे वैक्सीनेशन को लेकर कर्मचारियों में झिझक बाकी है. ऐसे में अब विभाग के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन, नगर निगम के तमाम आला अधिकारी वैक्सीनेशन करा रहे हैं. पिछले दो दिनों से वैक्सीनेशन का टारगेट 38 फ़ीसदी तक ही पूरा हो सका है. बुधवार से फ्रंटलाइन वर्कर्स का अगले 3 दिनों तक टीकाकरण किया जाएगा. बाद में बचे हुए कर्मचारियों के लिए 13 फरवरी को मॉक अप रॉउंड होगा.
अधिकारियों ने कराया टीकाकरण, कर्मचारियों में झिझक
हेल्थ वर्कर्स के बाद 8 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू किया गया है. इसके तहत पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन, नगर निगम, पंचायत के कर्मचारी-अधिकारियों का टीकाकरण किया जा रहा है. विभाग के कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तमाम विभागों के आला अधिकारी टीकाकरण के लिए आगे आए हैं. बुधवार को भी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा सहित कई अधिकारियों ने वैक्सीनेशन कराया. इसके बाद भी कर्मचारी वैक्सीनेशन के लिए बड़ी संख्या में आगे नहीं आ रहे हैं. हालांकि टीकाकरण कराने वालों में सबसे आगे पुलिसकर्मी हैं, जबकि सबसे पीछे नगर निगम के कर्मचारी, अधिकारी है.