मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजितेश की पहले भी हो चुकी थी सगाई, लड़की के पिता बोले- खराब रवैये के कारण नहीं हुई शादी - हेमंत नायक

बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी ने अपने दलित प्रेमी अजितेश से शादी कर ली है. शादी के बाद से दोनों ही भागते फिर रहे हैं और साक्षी ने वीडियो बनाकर अपने पिता से जान का खतरा बताया है.

अजितेश की पहले भी हो चुकी थी सगाई

By

Published : Jul 13, 2019, 11:36 PM IST

भोपाल: बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी ने अपने दलित प्रेमी अजितेश से शादी कर ली है. शादी के बाद से दोनों ही भागते फिर रहे हैं और साक्षी ने वीडियो बनाकर अपने पिता से जान का खतरा बताया है. साक्षी के इस वीडियो के बाद से पूरा मामला गरमाया हुआ है और आज इस मामले का एक नया पहलू भी सामने आया है. साक्षी के पती का संबंध भोपाल से भी है.

अजितेश की पहले भी हो चुकी थी सगाई

साक्षी ने जिस लड़के अजितेश से शादी की है. उसकी सगाई साल 2016 में भोपाल की रहने वाली एक लड़की से हुई थी, जो कुछ समय बाद अजितेश के परिवार के खराब रवैये के कारण टूट गयी. इस बारे में लड़की के पिता हेमन्त नायक ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की सगाई बरेली निवासी अजितेश से की थी. लेकिन कुछ समय बाद उनके परिवार का रवैया सही नहीं रहा और अजितेश भी ये शादी परिवार के दवाब के कारण कर रहा था. जब उनको पता चला कि अजितेश ने शादी कर ली है, तो उनको इस बात का धक्का लगा. क्योंकि उनको अब भी उम्मीद थी कि हमारी बेटी की शादी होगी.

वहीं साक्षी और अजितेश के मामले में हेमंत नायक का कहना है कि दोनों ही बच्चे बालिग हैं और अपनी खुशी से शादी की है. उसके लिए उन्हें शुभकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details