भोपाल। शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए प्रशासन ने 24×7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर के जरिए विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति की जानकारी मरीज और उनके परिजन ले सकते हैं. पिछले दिनों काफी मरीज अस्पताल दर अस्पताल भटक रहे थे, क्योंकि कई बार अस्पताल प्रबंधन फोन पर उपलब्ध बेड की जानकारी उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे.
बेड की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी
कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर कॉविड इलाज के लिए अस्पतालों में बेड की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. भोपाल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में उपलब्धता और खाली बेड की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी कर दिए गए है. कोई भी व्यक्ति 24x7 इन नंबरों 0755-2704225, 2704201 पर फोन कर बेड उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर सकता है.