भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान पुलिस जवानों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. बैठक में गृहमंत्री ने मध्य प्रदेश के शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में ड्यूटी करने वाले सभी जवानों को पुरस्कार दिया जाएगा.
शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए बनेगी हेल्प डेस्क, गृहमंत्री ने दिए ये निर्देश - शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों के लिए बनेगी हेल्प डेस्क
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान पुलिस जवानों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी. साथ ही निर्देश दिए हैं कि एडीजी या आईजी स्तर के अधिकारी इन परिवारों की समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मध्यप्रदेश में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. 24 मार्च से लेकर अब तक लगातार पुलिसकर्मी सड़कों पर कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के दो पुलिस अधिकारियों के इस महामारी की चपेट में आने से मौत हो गई है. सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों के बच्चों के एडमिशन से लेकर हर छोटी बड़ी समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जाना चाहिए. साथ ही बैठक में फील्ड पर तैनात कोरोना वॉरियर्स को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिए गए हैं.