मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एम्स में बनेगी हेल्प डेस्क, जल्द होगी 500 बेड की व्यवस्था

एमपी के भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने एम्स का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एम्स में एक हेल्प डेस्क बनायी जाएगी. जिसके जरिए यहां मरीजों और उनके परिजनों की मदद की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि एम्स में मंगलवार तक 500 बेड की व्यवस्था होगी.

By

Published : Apr 15, 2021, 3:56 PM IST

Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग

भोपाल।मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स) भोपाल का दौरा किया. इस दौरान मंत्री सांरग ने कहा कि मंगलवार तक 500 बेड की व्यवस्था होगी. यहां पर अभी-अभी 132 आईसीयू बिस्तर पर मरीज भर्ती हैं. सारंग ने बताया कि एम्स में प्रतिदिन बेड की क्षमता बढ़ेगी.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी जानकारी.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया एम्स का दौरा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि एम्स में एक हेल्प डेस्क बनेगी, जिसके जरिए यहां पर मरीजों और उनके परिजनों की मदद की जा सकेगी. इसके साथ ही वीडियो कॉल के जरिए मरीजों की उनके परिजनों से बात भी कराई जाएगी.

अफसर की लग गई क्लास: अस्पताल में अव्यवस्था पर बरसे मंत्री सारंग

मंत्री सांरग ने एम्स में 24 घंटे काम करने और कम्युनिकेशन बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details