भोपाल।नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से पिछले एक साल में निवेशकों के लिए व्यापक, सरल और पारदर्शी पर्यटन नीतियां बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर से प्रदेश के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी.
विभिन्न तरह के फेस्टिवल होंगे आयोजित
पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि मांडू उत्सव 28 दिसम्बर से एक जनवरी तक भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है. हनुमंतियां में 20 दिसम्बर से 20 जनवरी तक जल महोत्सव और 26 से 29 दिसम्बर तक मिन्टो हॉल भोपाल में रॉयल कुजीन फूड फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा. फूड फेस्टिवल में विभिन्न अंचलों की रॉयल फैमिली के व्यंजनों को उनके बावर्ची तैयार करेंगे.
पर्यटन बोर्ड और संस्कृति विभाग के सहयोग से समारोह का आयोजन
पर्यटन बोर्ड और संस्कृति विभाग के सहयोग से 11 और 12 जनवरी 2020 को भोपाल में 'द ग्रेट इन्टरनेशनल ईयरली म्यूजिकल फेस्टिवल हृदय दृश्यम' आयोजित किया जाएगा. नमस्ते-ओरछा समारोह 6 से 8 मार्च तक ओरछा में आयोजित किया जा रहा है.
पर्यटन परियोजनाओं के लिए पांच प्रतिशत अनुदान का प्रावधान
मंत्री बघेल ने बताया कि हॉट एयर बैलून, वाइल्ड लाइफ रिसॉर्ट, मेगा एवं अल्ट्रा परियोजनाओं के लिए आकर्षण अनुदान और रियायतें पर्यटन नीति-2019 में दी गई हैं. प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है. इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उद्यमियों को दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित की जानेवाली पर्यटन परियोजनाओं के लिए पांच प्रतिशत अतिरिक्त लागत पूंजी अनुदान दिए जाने का प्रावधान है.
ट्रैवल्स एंड टूरिज्म स्टडीज के लिए बीबीए कोर्स की शुरुआत
प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के बारे में मंत्री बघेल ने कहा कि ब्राण्डेड होटल प्रोत्साहन नीति, फॉर्म स्टे, ग्राम स्टे योजना-2019 बनाई गई है. फिल्म पर्यटन नीति-2019 जल्द बनाई जा रही है. इसमें वर्तमान में प्रदेश के पर्यटन स्थलों में और अंचलों में लगभग 6-7 फिल्म वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और कई की शूटिंग चल रही है. इस साल पर्यटन विभाग ने एमपी इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी में ट्रैवल्स एण्ड टूरिज्म स्टडीज विषय का बीबीए कोर्स शुरू किया गया है.