भोपाल। रविवार को राजधानी भोपाल में जमकर बारिश हुई. रिमझिम फुहारों का दौर सोमवार सुबह भी राजधानी के मौसम को सुहाना बना रहा है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से भारी उमस का सामना कर रहे लोगों को निजात मिली है.
लंबे इंतजार के बाद भोपाल में हुई तेज बारिश, लोगों को उमस से मिली निजात - Get rid of sultry
भोपाल में रविवार की सुबह एक बार फिर तेज बारिश हुई, जो देर रात तक रुक-रुक कर चलती रही. बारिश के कारण जहां एक ओर लोगों को उमस से निजात मिली, वहीं लगातार बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल होने से लोग परेशान भी नजर आए.
![लंबे इंतजार के बाद भोपाल में हुई तेज बारिश, लोगों को उमस से मिली निजात Heavy rains in the capital after several days](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8791513-1092-8791513-1600048074184.jpg)
कुछ दिनों से बारिश नहीं होने और धूप निकलने से शहर में काफी उमस पड़ रही थी. जिससे राजधानी में उमस का वातावरण लगातार बना हुआ था. लेकिन देर शाम 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज बारिश होने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. देर रात हुई बारिश से शहर में करीब तीन सेंटीमीटर बरसात दर्ज की गई है. हालांकि तेज बारिश की वजह से एक बार फिर लोगों को बिजली की समस्या से दो-चार होना पड़ा है, क्योंकि तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से राजधानी के कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने की समस्या हो गई. जिसकी वजह से कई घंटों तक लोगों को अंधेरे में ही रहना पड़ा. राजधानी के कोलार क्षेत्र ,अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा, गुलमोहर, रोहित नगर ,बाग मुगलिया, कटारा हिल्स , टीटी नगर क्षेत्र में कई घंटों तक लाइट गुल रही है, कई जगह पर विद्युत फाल्ट हो जाने की वजह से भी विद्युत सुधार करने में काफी समय लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. आज यह गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो सकता है. मानसून द्रोणिका भी बीकानेर, सीकर ,शिवपुरी, मंडला से होकर बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम तक बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से सोमवार यानी आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन ,जबलपुर संभाग के जिलों में अच्छी बरसात होने की संभावना है. वहीं रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री दर्ज हुआ है, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, यह भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा है.