भोपाल।मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, कई शहरों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश से हाल बेहाल हो गए हैं. पिछले दो दिनों मे ही बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिस कारण भोपाल और इंदौर में भी जोरदार बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में दोनों शहरों को बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन रतलाम, मंदसौर, नीमच जो इलाके राजस्थान से सटे हुए जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
भोपाल और इंदौर को राहत, लेकिन कई जिलों में बारिश की चेतावनी - Rain warning in Ratlam Mandsaur
मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी और आर्थिक राजधानी को आगामी किछ दिनों में बारिश से राहत बताई है, लेकिन रतलाम, मंदसौर, नीमच जो इलाके राजस्थान से सटे हुए जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
कई जिलों में बारिश की चेतावनी
बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का प्रेशर बन रहा है, जिसके चलते आने वाले एक-दो दिन के अंदर मध्यप्रदेश में एक बार फिर जोरदार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो जो उत्तर पश्चिम पर प्रेशर बना हुआ था, वह राजस्थान की तरफ शिफ्ट हो गया है. इस कारण राजस्थान से सटे हुए हैं इन इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा इंदौर-भोपाल समेत मध्य भारत के शहरों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है.