भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार शाम के समय अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज गरज-चमक के साथ पानी की बौछारें पड़ी. हालांकि दिन में शहर का मौसम एकदम साफ था और अधिकतम तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान जताया है.
राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के आसार - rain in bhopal
राजधानी में शनिवार शाम हल्की बारिश हुई. वहीं भोपाल में आज का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है.
![राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के आसार Heavy rains expected in many districts of the madhya pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7129991-910-7129991-1589027107424.jpg)
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई और बाकी के संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा. राजधानी भोपाल में आज का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दतिया, धार, गुना, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सीधी, उमरिया के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
मौसम विभाग के आगामी अनुमान के मुताबिक भोपाल, होशंगाबाद, सिवनी, बालाघाट, राजगढ़, शिवपुरी, गुना, जबलपुर, अनूपपुर,मंडला, डिंडोरी, सीधी, विदिशा, शाजापुर, अशोक नगर में तेज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.