मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई संभावना - heavy rain mp

प्रदेश में बीते 24 घंटों से मानसून सक्रीय है. जिसके चलते कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की बारिश की संभावना जताई है.

Heavy rains expected in 11 districts of madhyapradesh
प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना

By

Published : Aug 19, 2020, 6:32 PM IST

भोपाल।बीते 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है. जिसके चलते शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, चंबल और राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ और धार में भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग का कहना है कि हरदा, खंडवा, रतलाम,अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और छतरपुर जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम की स्थिति की बात करें, तो इस मानसून ट्रफ लाइन गंगा नगर, दिल्ली, इलाहाबाद दौलतगंज, निम्न दाब के क्षेत्र और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है.

इसके अलावा एक कम दबाव का क्षेत्र 23 अगस्त के आसपास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन सकता है. बता दें कि राजधानी भोपाल में दिनभर हल्की-फुल्की बारिश का दौर चलता रहा. अगले चौबीस घंटों में भी शहर में गरज चमक के साथ हल्के से लेकर मध्यम वर्षा हो सकती है.

बुधवार को हुई बारिश के आंकड़े

  • होशंगाबाद- 28 मिलीमीटर
  • पचमढ़ी- 16 मिलीमीटर
  • नौगांव- 18 मिलीमीटर
  • ग्वालियर- 14.2 मिलीमीटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details