भोपाल।बीते 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है. जिसके चलते शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, चंबल और राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ और धार में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि हरदा, खंडवा, रतलाम,अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और छतरपुर जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम की स्थिति की बात करें, तो इस मानसून ट्रफ लाइन गंगा नगर, दिल्ली, इलाहाबाद दौलतगंज, निम्न दाब के क्षेत्र और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है.
मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई संभावना - heavy rain mp
प्रदेश में बीते 24 घंटों से मानसून सक्रीय है. जिसके चलते कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की बारिश की संभावना जताई है.
प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना
इसके अलावा एक कम दबाव का क्षेत्र 23 अगस्त के आसपास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन सकता है. बता दें कि राजधानी भोपाल में दिनभर हल्की-फुल्की बारिश का दौर चलता रहा. अगले चौबीस घंटों में भी शहर में गरज चमक के साथ हल्के से लेकर मध्यम वर्षा हो सकती है.
बुधवार को हुई बारिश के आंकड़े
- होशंगाबाद- 28 मिलीमीटर
- पचमढ़ी- 16 मिलीमीटर
- नौगांव- 18 मिलीमीटर
- ग्वालियर- 14.2 मिलीमीटर