भोपाल। राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है. हालांकि अभी भी प्रदेश में औसत से 12 प्रतिशत कम बारिश हुई है. अब तक सबसे ज्यादा बारिश डिंडौरी में 689.8 मिमी दर्ज की गई है. भोपाल में बुधवार को दिन भर हल्की फुल्की बारिश का दौर जारी रहा.
प्रदेश में बदरा मेहरबान, कई जिलों में अगले 24 घंटों में हो सकती है मूसलाधार बारिश - बारिश अपडेट्स
मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. भोपाल में भी दिन भर से हल्की फुल्की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर संभागों के अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा भी बाकी संभागों के जिलों में हल्की फुल्की बारिश का दौर जारी रहा.
मौसम विभाग के आगामी अनुमान के मुताबिक अगले चौबीस घंटों में रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, दमोह, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, दतिया और भिंड जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है. वहीं सीधी, उमरिया, डिंडौरी,कटनी, जबलपुर, सागर, टीकमगढ़, हरदा, देवास, मुरैना, श्योपुर कला में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा शहडोल, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, होशंगाबाद और इंदौर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.