मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में जमकर बरसे बादल, सबसे अधिक बालाघाट में - मौसम वैज्ञानिक पीके साह

मध्य प्रदेश में बादल जमकर बरसे. इसमें सबसे अधिक बालाघाट और फिर मंडला और उमरिया में बारिश दर्ज की गई है.

weather update
मौसम रिपोर्ट

By

Published : Feb 17, 2021, 1:05 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के ऊपर बने हुए सिस्टम के चलते अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. इसमें सबसे अधिक बालाघाट के मलाजखंड क्षेत्र में 43 मिमी बारिश हुई, जो कि आने वाले 24 घंटे तक जारी रहेगी.

मध्य राजस्थान से मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में बनी टर्फ लाइन के चलते बारिश दर्ज की गई है. आने वाले 24 घंटे तक बारिश इसी तरह बनी रहेगी, जिसके चलते कुछ क्षेत्रों की फसलों पर असर पड़ा है. मौसम वैज्ञानिक पीके साह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरेबियन सी की नमी हवाओं से मध्य प्रदेश के ऊपर वेदर बना हुआ है, जिसका सबसे अधिक पूर्वी मध्य प्रदेश में देखने को मिला है. इसके चलते शहडोल, अनूपपुर, सतना जिलों में अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसका असर मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में भी देखने को मिला है.

पीके साह, मौसम वैज्ञानिक
इन जिलों में जमकर बरसे बादलबालाघाट में सबसे अधिक बादल बरसे है. इसके बाद मंडला में 39 मिलीमीटर, उमरिया में 10.4 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 7 मिलीमीटर, बैतूल में 4.2 मिलीमीटर, दमोह में 5.0 मिलीमीटर, खजुराहो में 2.0 मिलीमीटर, खंडवा 2.0 मिलीमीटर, सागर में 3.6 मिलीमीटर, दमोह में 5 मिलीमीटर और नौगांव में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details