भोपाल। नौतपा खत्म होने के बाद से ही मौसम ने करवट बदल दी है. हालांकि इस बार के नौतपा ने ज्यादा दिनों तक लोगों को परेशान नहीं किया. वहीं मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा पहुंचाया है. मौसम विशेषज्ञ एसके पांडे के अनुसार 3 दिनों में जून माह में करीब 2 गुना बारिश हुई है. आने वाले सप्ताह में भी बरसात प्रदेश के कई हिस्सों को तर-बतर करेगा.
मौसम विशेषज्ञ एसके पांडे के अनुसार अगले 24 घंटे में भोपाल, होशंगाबाद, सीहोर और रीवा संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही 20 से 22 जून 2020 तक भोपाल और होशंगाबाद संभाग में बारिश के आसार बनने की संभावना है.