मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिनों में मौसम का बदला मिजाज, प्रदेश के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश

तीन दिनों से हो रही जोरदार बारिश के चलते जून महीने में करीब 2 गुना बारिश दर्ज की गई है, जिसकी वजह से आगामी दिनों में भोपाल सहित होशंगाबाद संभाग में बारिश के आसार बनने की संभावना जताई जा रही है.

heavy-rainfall-in-many-areas-of-madhya-pradesh
कई हिस्सों में जोरदार बारिश

By

Published : Jun 20, 2020, 12:04 PM IST

भोपाल। नौतपा खत्म होने के बाद से ही मौसम ने करवट बदल दी है. हालांकि इस बार के नौतपा ने ज्यादा दिनों तक लोगों को परेशान नहीं किया. वहीं मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा पहुंचाया है. मौसम विशेषज्ञ एसके पांडे के अनुसार 3 दिनों में जून माह में करीब 2 गुना बारिश हुई है. आने वाले सप्ताह में भी बरसात प्रदेश के कई हिस्सों को तर-बतर करेगा.

मौसम विशेषज्ञ एसके पांडे के अनुसार अगले 24 घंटे में भोपाल, होशंगाबाद, सीहोर और रीवा संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही 20 से 22 जून 2020 तक भोपाल और होशंगाबाद संभाग में बारिश के आसार बनने की संभावना है.

पिछले 3 दिनों से शाम के समय जोरदार बारिश ने जून का कोटा तो पूरा किया ही है, साथ ही दोगुनी बारिश भी दर्ज की गई है, तो वहीं मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी सामान्य से अधिक बारिश हुई है.

राजधानी में 24 घंटे में 13 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो जून माह के लिए एक नया रिकॉर्ड बन गया है. वातावरण में आ रही लगातार नमी के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में बरसात का सिलसिला अभी भी बदस्तूर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details