भोपाल। शहर में हो रही रुक-रुक कर बारिश ने मौसम की फिजा में ठंडक घोल दी है. सोमवार दिनभर उमस के बाद हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी है. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि, अभी 2 से 3 दिन तक मौसम कुछ इसी तरह से रहेगा. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश होगी.
पढ़े:बारिश के बाद भोपाल की सड़कें खस्ताहाल, चलना भी हो रहा मुश्किल
देर रात हुई बरसात की वजह से नवरात्र पर सजाए गए पंडालों में पानी भर गया है, जिसके चलते दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों को थोड़ी परेशानी हुई है. वातावरण में नमी मौजूद रहने और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज बौछारें पड़ी हैं.
क्यों हो रही रुक-रुककर बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, पिछले 3 दिनों से आंध्रा घोस्ट में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, जो शनिवार को अरब सागर के रास्ते अरब देशों की तरफ बढ़ गया है, लेकिन उस सिस्टम से प्रदेश में बड़े पैमाने पर नमी आ गई है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है. इस वजह से स्थानीय स्तर पर सिस्टम बनने से गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है.