मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में भारी बारिश से बर्बाद हो रही गृहस्थी, चारों ओर नजर आ रहा पानी ही पानी

इस बार भी राजधानी भोपाल में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. घर के अंदर बाहर सब जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है.

भोपाल के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश

By

Published : Jul 30, 2019, 1:08 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 2:22 PM IST

भोपाल। हर बार की तरह इस बार भी भोपाल में भारी बारिश से तबाही मची है, कई इलाको में जनजीवन प्रभावित हो रहा है. तेज बारिश का खामियाजा सबसे अधिक पुराने शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
सेफिया कॉलेज के सामने बारिश बंद होने के बावजूद सड़क पानी में डूबी हुई है. मूसलाधार बारिश होने से घरों और दुकानों में पानी भर गया है. इस इलाके को जोड़ने वाली यही एक मात्र सड़क है, जिस पर पानी भरे होने के बावजूद लोग मजबूरन इसी सड़क से अपने गंतव्य तक जा रहे हैं.

भोपाल में भारी बारिश


ऐसी स्थिति हर बार बरसात के दिनों में बन जाती है. स्थानीय रहवासियों भी नगर निगम से लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Last Updated : Jul 30, 2019, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details