भोपाल। प्रदेश के बड़े हिस्से में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई. कई इलाकों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके कारण मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ मध्य प्रदेश से लगे हुए सभी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है.
कुछ क्षेत्रों में बन सकते है बाढ़ जैसे हालात
मौसम विभाग के अनुसार होशंगाबाद संभाग के जिलों सहित भोपाल से सटे हुए विदिशा, रायसेन, सीहोर, उमरिया, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर और छिंदवाड़ा जिलों में कल दोपहर तक तेज बारिश के आसार हैं. जिसके चलते बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 15 से 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है. वहीं ग्वालियर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में बारिश का दौर 2 दिनों तक जारी रहेगा. वहीं अन्य जिलों में कल दोपहर तक बारिश कम हो सकती है.