भोपाल।राजधानी में मानसूनी सिस्टम बनने के बाद भी लोगों को तेज बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिस कारण आसमान में बादल तो बनते हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है. तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. इसके साथ ही लोगों को उमस से परेशान होना पड़ रहा है.
मौसम विभाग का अलर्ट, MP के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना - भोपाल में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिस कारण आसमान में बादल तो बनते हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है. इसके साथ ही भोपाल के तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. ऐसे में अब मौसम विभाग ने एमपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है. शहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है.
बादल बनने के बाद भी शहर में बारिश नहीं होने के कारण लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में तेज बारिश नहीं होने के कारण बारिश का आंकड़ा सामान्य से कम बना हुआ है, लेकिन अगले 48 घंटों में राजधानी के साथ आसपास के हिस्सों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.