मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुसीबत की बारिश: सड़क पर पानी फुल, घरों में बिजली गुल

मानसून की बारिश जहां तपती गर्मी से राहत का एहसास करा रही है वहीं कई जिलों में ये आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रही है. सतना में कुछ ही घंटों की बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी. कई जगहों पर बिजली गुल रही तो कई इलाकों की सड़कें पानी से लबालब भरी रही.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 17, 2021, 12:38 PM IST

भोपाल।प्रदेश में मानसून सक्रिय हैं.अधिकांश जिलों में 24 घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. सतना के लोगों ने भी बारिश की ठंडी फुहारों का आनंद लिया. लेकिन इस अमानत में खयानत बेहाल प्रशासनिक इंतजामात ने कर दिया. कई स्थानों पर बिजली भी गुल रही तो कहीं जलभराव की स्थिति से लोगों का सामना हुआ. इस बीच मूंग उत्पादक किसानों को भी इस मानसूनी बारिश ने निराश किया है. उन्हें अंदेशा है कि बारिश के कारण उनकी मूंग की फसल खराब होने की कगार पर पहुंच जाएगी.

सतना में सबसे अधिक बरसे बदरा
24 घंटे में सतना जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. सतना में तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने कुछ ही घंटों में शहर को तरबतर कर दिया और नगर निगम की बारिश के पहले की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी. आधे शहर की मुख्य सड़कों पर जल -जमाव की स्थिति हो गई, जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यही हाल प्रदेश के खंडवा जिले का भी रहा. यहां भी 63 मिमी बारिश दर्ज की गई.

heavy rain alert: शहडोल में तेज बारिश का अलर्ट ,शाम से राजधानी में बारिश जारी

राजधानी में बरसा 37 मिमी बारिश
भोपाल में फिर से सक्रिय हुए मानसून ने लोगों को बेहाल कर दिया. यहां कुछ ही घंटों में 36.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, होशंगाबाद में 34.8, रायसेन 31.6 और नवगांव में 25.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी मानसूनी बादल सक्रिय रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details