भोपाल।प्रदेश में मानसून सक्रिय हैं.अधिकांश जिलों में 24 घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. सतना के लोगों ने भी बारिश की ठंडी फुहारों का आनंद लिया. लेकिन इस अमानत में खयानत बेहाल प्रशासनिक इंतजामात ने कर दिया. कई स्थानों पर बिजली भी गुल रही तो कहीं जलभराव की स्थिति से लोगों का सामना हुआ. इस बीच मूंग उत्पादक किसानों को भी इस मानसूनी बारिश ने निराश किया है. उन्हें अंदेशा है कि बारिश के कारण उनकी मूंग की फसल खराब होने की कगार पर पहुंच जाएगी.
सतना में सबसे अधिक बरसे बदरा
24 घंटे में सतना जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. सतना में तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने कुछ ही घंटों में शहर को तरबतर कर दिया और नगर निगम की बारिश के पहले की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी. आधे शहर की मुख्य सड़कों पर जल -जमाव की स्थिति हो गई, जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यही हाल प्रदेश के खंडवा जिले का भी रहा. यहां भी 63 मिमी बारिश दर्ज की गई.