भोपाल| राजधानी में 24 घंटे से ज्यादा समय से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है. बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. हालांकि बीती रात हुई बारिश ने लोगों को चिंता में डाल दिया है कि इसी तरह अगर बारिश होती रही तो शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति बन जाएगी.
राजधानी में खूब बरस रहे हैं बदरा, जलभराव पर नगर निगम की निगरानी - wheather in bhopal
राजधानी में लगातार हो रही बारिश से बड़ा तालाब का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. 3 दिनों से जारी रिमझिम बारिश से राजधानी के कई नदी-तालाबों में पानी भरना शुरू हो गया है. लोगों को उम्मीद है कि बारिश के कारण प्रदेश में जारी भीषण जलसंकट से जल्द राहत मिलेगी.
वहीं किसानों को भी इस बारिश से राहत मिली है, क्योंकि किसान खेतों में बुआई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे. धान की खेती के लिए भी ये मौसम अनुकूल है. मौसम विभाग के अनुसार लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी काफी गिरावट आई है. राजधानी का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. इसी तरह रात के तापमान में भी गिरावट आई है, जो कि 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो फिलहाल सामान्य कहा जा रहा है.