भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में देश में 7 वेदर सिस्टम एक्टिव है. एक अपतटीय द्रोणिका दक्षिण–गुजरात से केरल तक बनी हुई है और दक्षिण–पश्चिम राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. ओडिशा के तट पर ऊपरी हवा के चक्रवात बना है और मध्यप्रदेश के मध्य में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से लेकर अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है. अरब सागर में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है. वही मध्य क्षोभमंडल में विरूपक हवाएं सक्रिय हैं. इसके चलते अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से बड़े पैमाने पर नमी आ रही है और फिर बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं
मध्यप्रदेश के 18 जिलों में जोरदार बारिश के आसार देश में 7 वेदर सिस्टम एक्टिव :देश में अलग- अलग स्थानों पर 7 वेदर सिस्टम एक्टिव होने और अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी बढ़ने के कारण मानसून के दोबारा एक्टिव होने की उम्मीद बढ़ गई है. एमपी मौसम विभाग ने बुधवार को 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 4 संभागों के साथ 7 जिलों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.संभावना जताई जा रही है कि मानसून ग्वालियर में दस्तक दे सकता है.
इन जिलों में जारी किया गया है अलर्ट :मौसम विभाग ने रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, छतरपुर, निवाड़ी, छिंदवाड़ा श्योपुर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया और बालाघाट में भारी से अति भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ धार, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर, देवास और मंदसौर में गरज- चमक के साथ बिजली गिरने अलर्ट जारी किया गया है.
Lightning Strike: विदिशा में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा
अगले 24 घंटे में मानसून छा जाएगा :अगले 24 घंटे में मानसून के तेजी से सक्रिय होते ही पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने के संकेत हैं. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर अंचल में बुधवार शाम तक मानसून के पहुंचने के आसार हैं और फिर जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश में तेजी आएगी. 30 जून व 1 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है. 2 से 5 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. 3 से 5 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश और फिर 6 से 8 जुलाई तक मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियो में तेजी आएगी. 29 जून को रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के कुछ जिलों में एवं सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होगी. 30 जून एवं एक जुलाई को भी इस स्थिति में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. (Heavy rain expected in 18 districts of MP) (Meteorological Department issued alert)