मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निसर्ग तूफान का राजधानी में दिखा असर, 27 घंटों में हुई 5.6 सेंटीमीटर बारिश - mp news

निसर्ग तूफान के असर से मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बरसात भी हुई है. बुधवार से शुरू हुआ यह सिलसिला गुरुवार को भी लगातार जारी रहा है.

impact of storm in bhopal, 5.6 cm rain in 27 hours
निसर्ग तूफान का राजधानी में दिखा असर, 27 घंटों में हुई 5.6 सेंटीमीटर बारिश

By

Published : Jun 5, 2020, 9:45 AM IST

भोपाल। निसर्ग तूफान के असर से मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है. बुधवार से शुरू हुआ यह सिलसिला गुरुवार को भी लगातार जारी रहा है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश होने का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग के अनुसार निसर्ग तूफान के असर से बुधवार को शुरू हुआ बरसात का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. इस दौरान गुरुवार को सुबह तक खंडवा में 132 , सेंधवा में 104, निवाली में 102, महेश्वर में 99 , बड़वानी में 97, भोपाल में 23.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है.

निसर्ग तूफान का राजधानी में दिखा असर, 27 घंटों में हुई 5.6 सेंटीमीटर बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से आगे बढ़ा सिस्टम वर्तमान में पूर्वी दिशा की तरफ आगे बढ़ रहा है जिसका असर प्रदेश में भी बारिश के रूप में दिखाई दिया है. यही वजह है कि इसके आगे बढ़ने से कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना सर्वाधिक रहती है. इस सिस्टम के असर से शुक्रवार को रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर के अलावा भोपाल संभाग के कुछ हिस्सों में अच्छी बरसात होने की संभावना है.

जून माह की शुरुआत में संभवत पहली बार शहर में मानसून पूर्व इस तरह का नजारा देखने को मिला है क्योंकि कभी भी इतनी तेज बारिश नहीं हुई है. राजधानी में बुधवार शाम 5:30 बजे से गुरुवार रात 8:30 बजे तक 27 घंटे में 56.2 मिलीमीटर (5.6 सेटीमीटर) बारिश रिकॉर्ड हुई है तो वहीं घने बादलों के बने रहने के कारण गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जो सामान्य से 17 डिग्री सेल्सियस कम रहा है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 21.4 से मात्र 1.2 डिग्री ही अधिक रहा है.

निसर्ग तूफान के असर से बिगड़े मौसम के मिजाज के दौरान अधिकतम 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राजधानी में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है और तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. हालांकि बारिश के बाद ठंड का एहसास भी होने लगा है जहां लोग एयर कंडीशनर और कूलर के सहारे गर्मी से निजात पा रहे थे तो वहीं गुरुवार को हुई बारिश के बाद ज्यादातर लोगों ने इन्हें चलाने से भी परहेज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details