भोपाल। शहर के लोगों को अच्छी बारिश के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि शनिवार को दिन भर रही उमस के बाद देर रात मौसम कुछ मेहरबान हुआ. रात करीब 12:00 बजे के बाद राजधानी में जमकर बारिश हुई जो रविवार सुबह तक हल्की बौछारों के साथ जारी रही. मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है, वहीं लगातार बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
भोपाल में दिन भर की उमस के बाद देर रात शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी रही. रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को उमस से थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन शहर के लोगों को अभी भी मानसून के सक्रिय होने का इंतजार करना होगा. मौसम विभाग के अनुसार अभी रुक रुक कर ही बारिश होगी, जिस तरह से जून माह में बारिश हुई थी. वैसी जुलाई माह के शुरुआती दिनों में देखने को नहीं मिल रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में अच्छी बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी एक चक्रवात बन गया है. जिससे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ने के आसार बने हैं. रविवार को भोपाल, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना बनी है, वहीं शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में दक्षिण उड़ीसा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना है. जिसके सोमवार को आगे बढ़ने की संभावना है, इसके प्रभाव से उत्तरी मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है. दूसरी ओर दक्षिण गुजरात, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान पर बने ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण मिल रही नमी से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है. नमी की मौजूदगी के कारण रविवार को भोपाल, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार हैं. हालांकि लगातार बारिश होने की संभावना अभी फिलहाल नहीं बन रही है.