भोपाल। चक्रवाती तूफान निसर्ग आज मुंबई के तटीय इलाकों से टकरा गया है, निसर्ग तूफान मुंबई में अलीबाग के तट से टकराया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया है, जिसके बाद मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. एहतियातन मुंबई और गुजरात के तटीय इलाकों को खाली कराने के साथ ही अलर्ट जारी किया गया था, साथ ही एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया था. इस तूफान का असर न केवल महाराष्ट्र, गुजरात बल्कि इनसे लगे प्रदेशों के मौसम पर भी पड़ेगा. मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव से आज और कल तक भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना बनी है.
निसर्ग तूफान का एमपी में भी दिखेगा असर, कई जिलों में आंधी-बारिश की संभावना - alert in MP after nisarga cyclone hit
120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मुंबई के तट से टकराए तूफान निसर्ग का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा, इस तूफान की वजह से आज और कल मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना बन रही है.
इस तूफान के असर के बारे में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ये तूफान आज उत्तर पूर्व में मूव करेगा और 4 जून को बड़वानी, खंडवा, खरगोन के रास्ते कमजोर होकर मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा. इस तूफान के असर के कारण आज से मध्यप्रदेश में भारी बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं, खासतौर पर इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभाग में आज भारी वर्षा की संभावना है. भोपाल, ग्वालियर, चम्बल, सागर में भी बारिश हो सकती है, साथ ही आंधी-तूफान और बिजली गिरने का भी अनुमान है, इस बीच हवा की गति 50-60 किमी/घण्टा तक पहुंच सकती है. जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल में 4-5 सेमी तक वर्षा हो सकती है.
वहीं तापमान की बात करें तो आज-कल आसमान में बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट आएगी. 4 जून के बाद जब सिस्टम कमजोर पड़ जाएगा तो बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी और तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा.