भोपाल।मध्यप्रदेश में मानसून मेहरबान है. शनिवार 13 अगस्त को नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके बाद बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी. शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, चंबल और ग्वालियर संभागों में अधिकांश स्थानों और इंदौर, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुर संभाग में अनेक स्थानों गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
इन जिलों के येलो अलर्ट :वहीं रीवा-चंबल संभाग के साथ अनूपपुर, डिंडौरी, बालाघाट, पन्ना, धार, टीकमगढ़,नीमच, मंदसौर, राजगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभागों के साथ अनूपपुर, डिंडौरी, नीमच और मंदसौर में बिजली गिरने और चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग से एक पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में ऐसा रहेगा बारिश के हालात मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में शुक्रवार से रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं.