भोपाल:राजधानी भोपाल में बीते दो दिनों में बेमौसम बारिश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आफत की बारिश हुई है. बारिश और ओलों से भोपाल के आसपास के कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान को लेकर आज सुबह सभी प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को तत्काल सर्वे कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रभावित किसानों से कहा है कि घबराए नहीं प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री उनके साथ है. जल्दी सर्वे कर पूरा राहत पहुंचाई जाएगी.
कई जिलों में फसलों को पहुंचा नुकसान: रविवार शाम अचानक मौसम बदलने के बाद जमकर बारिश हुई. इस दौरान तेज आंधी के साथ कई जगह ओलावृष्टि भी हुई. इसके चलते राजधानी भोपाल, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रतलाम, मंदसौर सहित कई जिलों में गेहूं और चने की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. भोपाल में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. करीब डेढ़ घंटे की बारिश के चलते भोपाल के आसपास की गेहूं और चने की फसल खेतों में ही बिछ गई. बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. सीएम शिवराज ने कहा है कि किसान भाई चिंता ना करें. संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भोपाल शहद प्रभावित जिलों में सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है.