भोपाल। अक्टूबर महीने के खत्म होते-होते ही ठंड का आगाज होने लगा है, राजधानी में भी हल्की गुलाबी ठंड पड़ने लगी है. ठंड के मौसम में ऐसे कई मरीज होते हैं जिन्हें खास देखभाल की जरूरत पड़ती है, इसके साथ ही इस बार कोरोना महामारी के चलते ऐसे मरीजों को और ज्यादा सावधानी रखने की भी जरूरत है. ऐसे ही मरीजों में शामिल हैं दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज. विशेषज्ञों की माने तो ठंड के सीजन में हार्ट के मरीजों की परेशानी बढ़ने लगती है इसलिए सीजन में उन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है.
विशेषज्ञ की राय, ऐसे रखें दिल का ख्याल
इस कठिन समय में दिल के मरीज अपना ख्याल कैसे रखें और क्या-क्या सावधानी बरतें, इस बारे में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ आरएस मीणा कहते हैं कि दिल के मरीजों को 3 बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले उन्हें अपनी दिनचर्या को सुधारना होगा. अभी तक मौसम ऐसा था कि कोई कभी भी जाग रहा है, सो रहा है पर अब जब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगेगी, तो हार्ट के मरीज और खासतौर पर वह मरीज जो ज्यादा उम्र के हैं, वह तभी मॉर्निंग वॉक पर निकले जब सूरज की रोशनी आ जाए, सुबह की ठंड से बचें और ऐसी जगह मॉर्निंग वॉक करें जहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा कम से कम हो. इसके साथ ही खानपान पर विशेष ध्यान दें, ठंडी चीजों को खाने से बचें. अपनी सभी दवाइयां समय पर लें. गर्मी के वातावरण से ठंड में और ठंडे वातावरण से गर्मी में जाने से बचें.