मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक मसूद की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा - hearing on the bail petition of mla masood

धार्मिक भावना भड़काने के मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है, सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है.

Bhopal
हाईकोर्ट

By

Published : Nov 25, 2020, 12:03 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 12:34 PM IST

भोपाल। फ्रांस से उठे कार्टून विवाद के बाद पिछले दिनों राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करने वाले आरिफ मसूद के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी, जिसके बाद आरिफ मसूद ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है, और इसी जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई चल रही है, अगर मसूद के पक्ष में फैसला नहीं आता है तो उनकी गिरफ्तारी तय है.

मसूद की जमानत याचिका पर सुनवाई
  • आरिफ मसूद की जमानत याचिका पर सुनवाई

आरिफ मसूद की अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में सुनवाई चल रही है, और इससे पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने वीडियो जारी कर कहा था कि अगर उनकी जमानत याचिका नामंजूर होती है, तो वह कोर्ट में सरेंडर कर देंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अगर जमानत खारिज होती है तो आरिफ मसूद को भोपाल जिला अदालत सरेंडर कर सकते हैं, सरेंडर से पहले पुलिस ने गिरफ्तारी की तैयारी कर ली है.

अदालत में उनके वकील अजय गुप्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पैरवी कर रहे हैं. मामले में पहले ही अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.

जानें मामला-आरिफ मसूद को 'फरार' शब्द से आपत्ति! वीडियो जारी कर कहा, जमानत खारिज हुई तो 25 नवंबर को भोपाल कोर्ट में हो जाऊंगा पेश

  • क्या है पूरा मामला

फ्रांस से उठे कार्टून विवाद के बाद पिछले दिनों राजधानी भोपाल में विधायक आरिफ मसूद ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने आरिफ मसूद के खिलाफ FIR दर्ज की थी, आरिफ मसूद पिछले कई दिनों से लापता थे, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी जमानत याचिका मंजूर नहीं की जाती है, तो वह कोर्ट में सरेंडर कर देंगे. जिसके बाद उन्होंने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिसपर आज सुनवाई हो रही है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details