मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

18 अक्टूबर को जमानत याचिका पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे बीके कुठियाला - सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे बीके कुठियाला

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला को सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

बीके कुठियाला को मिल सकती है सुप्रीम कोर्ट से राहत

By

Published : Sep 26, 2019, 3:25 PM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला अब तक ईओडब्ल्यू के सामने चार बार पेश हो चुके हैं. 18 अक्टूबर को कुठियाला की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट से कुठियाला को राहत मिल सकती है.

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला 30 सितंबर को फिर से जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे. कुठियाला के वकील ने बताया कि जांच एजेंसी द्वारा बुलाई हर तारीख पर वे पेश हुए हैं. साथ ही ईओडब्ल्यू के हर सवालों के जवाब भी दिए हैं. उनकी उम्र के चलते तबीयत ठीक नहीं रहती है.

बीके कुठियाला को मिल सकती है सुप्रीम कोर्ट से राहत

इन सभी बातों को अगली सुनवाई में कोर्ट में रखा जाएगा और अग्रिम जमानत की याचिका मंजूर करने का आग्रह किया जाएगा. इसके साथ ही वकील प्रमोद सक्सेना ने कुठियाला को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद जताई है. हालांकि इओडब्ल्यू के वकील भी सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलील देंगे और कुठियाला के जांच में सहयोग नहीं करने का भी जिक्र किया जाएगा.

दरअसल, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर ईओडब्ल्यू ने बीके कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. फिर कुठियाला को कई नोटिस भी भेजे गए थे, जिसका कोई जवाब न मिलने पर भोपाल जिला अदालत से कुठियाला को फरार आरोपी भी घोषित किया गया था. फिर कुठियाला जिला कोर्ट और जांच एजेंसी के सामने भी पेश हुए थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details