भोपाल।कोरोना वायरस ने अब राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जेपी अस्पताल के करीब 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से ही यहां के कर्मचारियों में भय का माहौल है. कई कर्मचारियों की अभी रिपोर्ट आना बाकी है. जिसे लेकर के कर्मचारियों ने अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, दी हड़ताल की चेतावनी - भोपाल कर्मचारियों का आरोप
जेपी अस्पताल के करीब 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से ही यहां के कर्मचारियों में भय का माहौल है. कई कर्मचारियों की अभी रिपोर्ट आना बाकी है.
कर्मचारियों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि, हम कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कौरव का कहना है कि, जेपी अस्पताल के हमारे करीब 5 कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. जो दूसरे कर्मचारी उनके संपर्क में आए थे, उन्हें क्वारंटाइन भी नहीं किया जा रहा है. कुछ कर्मचारियों को क्वारंटाइन गया था पर अधीक्षक ने उन्हें वापस काम पर बुला लिया है.
ऐसे में दूसरे कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है. हमारे कई कर्मचारियों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट अब तक पेंडिंग है. हमें यह तक नहीं पता है कि, कौन पॉजिटिव है और कौन नेगेटिव है. कर्मचारियों में डर का माहौल है. इसके अलावा हमारे पास सुरक्षा के भी उपकरण नहीं है. उन्होंने कहा कि, हमें ना तो N-95 मास्क उपलब्ध कराए गए हैं और ना ही सैनिटाइजर. ऐसी स्थिति में हम काम कैसे करेंगे. कर्मचारियों का कहना है कि, हमें क्वारंटाइन होने के लिखित आदेश दिए जाएं. जो भी कर्मचारी पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्क में हैं. उन्हें तुरंत क्वारंटाइन किया जाए. हमारे साथ हो रहे अन्याय को रोकें नहीं तो हम काम बंद कर देंगे.