भोपाल।पिछले 4 दिनों से अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी आज स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से मिलने पहुंचे. आंदोलनरत अस्थाई तौर पर नियुक्त हुए संविदा कर्मचारी आज अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से मिलने पहुंचे और नियमित रूप से नियुक्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा.
स्वास्थ्य मंत्री नहीं सुन रहे बात
कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन प्रदेश के उपाध्यक्ष योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री से हमारी मुलाकात तो हुई है, लेकिन वह हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है. मीडिया के सामने तो वह कह रहे हैं कि हम कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हैं. लेकिन जब हम उनसे मिलने पहुंचे तो हमें ऐसा लगा कि उनका व्यवहार हमारे लिए किसी सड़क छाप की तरह रहा. वह हमारी मांग को बिल्कुल भी गम्भीर मांग नहीं समझ रहे है. अगर 2 से 3 दिनों में हमारी मांगे नहीं मानी जाती है और कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया जाता है तो पूरे प्रदेशभर में संविदा कर्मचारियों के साथ काम बंद हड़ताल की जाएगी.
जो सम्भव होगा वहीं करेंगे