मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के आरोपी कटनी CMHO निलंबित, खंगाले जा रहे काली कमाई के सबूत - cmho katni suspends

कोरोना काल में भ्रष्टाचार करने वाले कटनी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसके निगम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन पर थर्मल स्कैनर मशीन और मास्क खरीदी में भ्रष्टाचार करने का आरोप है.

cmho suspends
कटनी सीएमएचओ निलंबित

By

Published : Jul 22, 2020, 8:34 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के दौरान भी स्वास्थ्य विभाग की आवश्यक सामग्री खरीदी में भ्रष्टाचार कर रहा है. लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां स्वास्थ्य अधिकारियों की मिलीभगत साफ देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला कटनी जिले में सामने आया है, जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सामग्री खरीदने में भ्रष्टाचार किया है. इसका खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन में हुआ है, जिसे गंभीरता से लेते हुए देर रात स्वास्थ्य मंत्री ने कटनी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसके निगम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

कटनी सीएमएचओ निलंबित

कटनी जिले में हुए एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कुछ लोगों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसके निगम से मुलाकात की थी. जिसमें आवश्यक सामग्री जैसे थर्मल स्कैनर मशीन और मास्क खरीदी संबंधी बातचीत हुई. जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मास्क क्रय के लिए जो राशि 140 रुपए बताई गई थी, उसे उन्होंने बढ़ाकर 190 करने की बात कही. साथ ही कोटेशन पास कराने की जिम्मेदारी भी अधिकारियों से ली गई. स्टिंग का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने इस गंभीरता से लिया क्योंकि एक बड़े दायित्व को संभाल रहे अधिकारी ने ये लापरवाही की थी.

देर रात शासन ने कटनी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसके निगम को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के नियम 9 (1) के अंतर्गत जनहित में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन काल में संबंधित अधिकारी का मुख्यालय कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर संभाग जबलपुर निर्धारित किया गया है. संबंधित अधिकारी को निलंबन काल में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि कटनी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ आवश्यक सामग्री थर्मल स्कैनर मशीन और मास्क की खरीदी को लेकर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. जिसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. यह मामला सामने आने के बाद अब सरकार की ओर से कटनी जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में अब तक बांटी गई आवश्यक सामग्री को लेकर भी जांच शुरू कर दी गई है. कहीं पिछले 4 माह से लगातार इसी प्रकार से महंगी सामग्री तो नहीं खरीदी जा रही है, अगर पिछले 4 माह से इसी प्रकार से भ्रष्टाचार किया जा रहा होगा तो निश्चित रूप से कटनी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसके निगम की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details