मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने 6 जिलों में भेजी कोविड वैक्सीनेशन मोबाइल वैन, दिसंबर तक पूरा होगा टीकाकरण - ETV bharat News

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Health Minister Dr. Prabhuram Choudhary) ने रविवार को 26 कोविड वैक्सीनेशन मोबाइल वैन (Covid Vaccination Mobile Van) को 6 जिलों के लिए रवाना किया. यह वैन पात्र लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिसंबर तक 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. सभी पात्र लोगों को दिसंबर तक दोनों डोज लग जाएंगे.

Health Minister Dr Prabhuram Choudhary
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी

By

Published : Oct 3, 2021, 5:41 PM IST

भोपाल।लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Public Health and Family Welfare Minister Dr. Prabhuram Choudhary) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी से लड़ने की पूरी तैयारियां हैं. इसके बाद भी आम नागरिकों से आग्रह है कि वह कोरोना से बचाव के व्यवहार को अपनाते हुए सावधानियां रखें. दरअसल स्वास्थ्य मंत्री ने काटजू अस्पताल परिसर से कोविड वैक्सीनेशन मोबाइल वैन (Covid Vaccination Mobile Van) को जिलों के लिए रवाना किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश के जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 200 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं.

घर-घर वैक्सीन लगाने जाएगी वैक्सीनेशन मोबाइल वैन

मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि रविवार को ग्वालियर, श्योपुर, पन्ना, अनूपपुर, बालाघाट जिलों के लिए पांच-पांच और अलीराजपुर जिले के लिए एक कोविड वैक्सीनेशन मोबाइल वैन भेजी जा रही हैं. इन मोबाइल वैन में एक वैक्सीनेटर और एक वेरीफायर रहेगा. यह वैक्सीन वैन जिले में हर उस स्थान पर जाएंगी, जहां से लोग वैक्सीन लगवाने कोविड टीकाकरण नहीं पहुंच रहे हैं.

दिसंबर तक होगा 100% वैक्सीन

मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के 100% पात्र व्यक्तियों इस वर्ष दिसंबर के अंत तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाना है. वैक्सीन वैन अब से लगातार दिसंबर अंत तक जिलों में कार्य करेंगी. जरूरत पड़ने पर इन वैन का उपयोग आगे भी किया जाएगा. भोपाल जिले में पहले से 8 कोविड मोबाइल वैक्सीनेशन वैन सफलतापूर्वक टीकाकरण के कार्य में सहयोग दे रही है.

reality check: MP में लगने थे 190 ऑक्सीजन प्लांट, 3 महीने बाद लग सके 88 जिनमें से सिर्फ 18 से ही चालू

कोरोना टीकाकरण में महत्वपूर्ण सफलता

मंत्री डॉ चौधरी ने कोविड वैक्सीनेशन मोबाइल वैन उपलब्ध कराने पर केयर इंडिया का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई को सभी वर्गों से मिलकर लड़ना है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग और हर नागरिक ने कोरोना कवच के रूप में कोरोना टीकाकरण में महत्वपूर्ण सफलता पाई है.

ऑक्सीजन आपूर्ति में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश

मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के संकल्प अनुसार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया हैं. प्रदेश की जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 200 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. दूसरे राज्यों से परिवहन से ऑक्सीजन की निर्भरता नहीं रही, प्रदेश के अस्पताल ऑक्सीजन आपूर्ति में आत्मनिर्भर है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई लाइन का विस्तार कर ऑक्सीजन बेड की संख्या को बढ़ाया गया है.

दूसरी लहर के बाद इम्यूनिटी बढ़ाने वाले इन पौधों की बढ़ी मांग

टीकाकरण में मध्य प्रदेश नंबर वन

मंत्री ने कहा कि कोरोना के इलाज की सभी तैयारियां पूरी की गई है. इसके बाद भी नागरिकों से आग्रह हैं कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें. टीकाकरण के मामले में प्रदेश देश में कई मानकों पर नंबर एक है. प्रदेश में कुल पात्र व्यक्तियों जिनको कोरोना वैक्सीन लगाई जाना है. उसकी संख्या 5 करोड़ 49 लाख है. अब तक 4 करोड़ 80 लाख को पहली डोज और डेढ़ करोड़ से अधिक को दूसरी डोज से अधिक लगाई जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details