भोपाल।देश में जानकारों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी दी है. एक ओर मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कहर मचा रही है, तो वही मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का भी मानना है कि सरकार भी दूसरी लहर से बेखबर थी. उन्होंने भी नहीं सोचा था कि कोरोना इतना घातक होगा, इन्ही सब मुद्दों पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से बात की हमारे संवाददाता सरस्वती चन्द्र ने आइए जानते है स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा...
- नहीं सोचा था कि दूसरी लहर इतनी खतरनाक होगी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का कहना है कि हमने भी नहीं सोचा था कि दूसरी लहर इतना कहर बरपाएगी. सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखकर युद्ध स्तर पर काम किया. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि जितने चैलेंज सामने थे उन्हें पूरा फेस किया और अब प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटने लगी है. इसके बाद हमने ऑक्सीजन की पूर्ति, रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था की और किल कोरोनावायरस गांव तक पहुंचाने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया.