मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए सरकार ने की युद्ध स्तर की तैयारी- स्वास्थ्य मंत्री - स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी से हमारे संवाददाता ने बात की, मंत्री ने बताया कि सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की है जिसके परिणाम दिखने लगे है. कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है.

Health Minister Dr. Prabhuram Chaudhary
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी

By

Published : May 6, 2021, 8:12 PM IST

भोपाल।देश में जानकारों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी दी है. एक ओर मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कहर मचा रही है, तो वही मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का भी मानना है कि सरकार भी दूसरी लहर से बेखबर थी. उन्होंने भी नहीं सोचा था कि कोरोना इतना घातक होगा, इन्ही सब मुद्दों पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से बात की हमारे संवाददाता सरस्वती चन्द्र ने आइए जानते है स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा...

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी
  • नहीं सोचा था कि दूसरी लहर इतनी खतरनाक होगी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का कहना है कि हमने भी नहीं सोचा था कि दूसरी लहर इतना कहर बरपाएगी. सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखकर युद्ध स्तर पर काम किया. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि जितने चैलेंज सामने थे उन्हें पूरा फेस किया और अब प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटने लगी है. इसके बाद हमने ऑक्सीजन की पूर्ति, रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था की और किल कोरोनावायरस गांव तक पहुंचाने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया.

17 मई की सुबह तक जनता कर्फ्यू, आयुष्मान कार्ड धारकों का होगा निशुल्क इलाज

  • मध्य प्रदेश के आंकड़े
सामान्य बेड 26864
ऑक्सीजन बेड 26358
ICU और HDU बेड 9924
  • कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में आई कमी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 18% हो गई है, गुरुवार को 12,400 पॉजिटिव कैस आए तो वहीं 12,965 लोग कोरोना से मुक्त होकर घर पहुंचे है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि गांव-गांव तक कोरोना फैल चुका है, जिसे रोकने के कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार का मानना है कि कोरोना वायरस गांव तक पहुंच चुका है. इसलिए मुख्यमंत्री ने किल कोरोनावायरस तहत गांव-गांव तक मुहिम शुरू कर दी है. जिसमें सामाजिक संस्था राजनीतिक संस्था के साथ-साथ विभाग के कर्मचारियों को भी लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details