भोपाल। मध्यप्रदेश में जहां कोरोना के लगातार नए हॉटस्पॉट बन रहे हैं, वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी अब एक बार फिर नए हाथों में है. सिंधिया समर्थित कैबिनेट मंत्री प्रभुराम चौधरी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. स्वास्थ्य मंत्री बनने पर ईटीवी भारत ने उनसे बात की और प्रदेश के मौजूदा हालातों पर उनसे प्रतिक्रिया मांगी.
प्रदेश के मौजूदा हालतों पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा की शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे. प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए तमाम प्रयास किए जाएंगे. जल्द ही वे विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी जरूरी है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. ताकि इस महामारी से लड़ा जा सके.
राजस्थान की सियासत पर बयान