भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने आज कोरोना महामारी को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में कोरोना वायरस से बिगड़ते हालातों को देखते हुए जिला अस्पतालों में व्यवस्थाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाए गए प्रदेश व्यापी 'किल कोरोना अभियान' की रिपोर्ट भी तलब की.
स्वास्थ्य मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, मांगी कोरोना किल अभियान की रिपोर्ट - bhopal health news
मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने आज कोरोना महामारी को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रदेश के सभी कोविड 19 सेंटरों में मरीजों के लिए भोजन, उचित इलाज और साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम और अस्पतालों में खाने के मैन्यू को लेकर जरूरी निर्देश दिए. पढ़िए पूरी खबर..
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने प्रदेश के सभी कोविड 19 सेंटरों में मरीजों के लिए भोजन, उचित इलाज और साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम और अस्पतालों में खाने के मैन्यू को लेकर जरूरी निर्देश दिए. इसके साथ ही अब प्रदेश के सभी कोविड-19 सेंटरों में मरीजों के मेंटल सपोर्ट के लिए एक मनोचिकित्सक की तैनाती की जाएगी और मरीजों की सुविधा के लिए सरकारी अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर, हेल्पडेस्क भी शुरू किए जाएंगे.
इसके अलावा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पदों पर जल्दी भर्ती करने के निर्देश दिए. पिछले दिनों मच्छरदानी के वितरण में पाई गई विसंगतियों पर स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम और विकेंद्रीकृत लेबोरेटरी सर्विलांस प्रोग्राम को शुरू करने की समीक्षा भी की.