मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कोरोना टीका लगवाने वाले पहले मंत्री बने प्रभुराम चौधरी - स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को लगा टीका

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कोरोना का टीका लगवाया है. प्रभुराम चौधरी प्रदेश के पहले मंत्री हैं, जिन्हें कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.

Prabhuram Chaudhary gets corona vaccine
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी

By

Published : Mar 1, 2021, 1:00 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने दूसरे चरण में वैक्सीन लगवाया है. प्रभु राम चौधरी ने भोपाल के जेपी हॉस्पिटल पहुंचकर टीका लगवाया. प्रभु राम चौधरी मध्य प्रदेश के पहले मंत्री हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है.

स्वास्थ्य को लगा कोरोना का टीका

वैक्सीन लगवाने के बाद ईटीवी से बात करते हुए मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि वो सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आते हैं, इसलिये उन्होंने पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन के बाद टीकाकरण कराया है. टीकाकरण कराने के बाद आम लोगों में जो भ्रांतियां हैं, वह सभी तरह से दूर हो जाएंगी.

सरकारी मे भी लगवा सकेंगे टीका

निजी अस्पताल में रुपए लेकर टीकाकरण कराने के सवाल पर मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश के 51 जिलों के शासकीय अस्पताल में भी टीकाकरण किया जा रहा है, जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में जाकर टीकाकरण नहीं कराना है, वो शासकीय अस्पताल में भी वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए भी विशेष रूप से व्यवस्थाएं की गई हैं. जिससे लोग आर्थिक बोझ बिना टीका आसानी से लगवा सकें.

बॉर्डर के जिलों में विशेष निगरानी

महाराष्ट्र से जुड़े हुए जिलों में सरकार द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है. बॉर्डर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है साथ ही थर्मल स्कैनिंग सहित अन्य विशेषताएं की जा रही है.

फिलहाल प्रभु राम चौधरी के अलावा अन्य किसी सीनियर मंत्री ने टीका नहीं लगवाया है. हलांकि हमीदिया अस्पताल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे थे, जहां उन्होंने बताया कि वो अभी इस चरण के लिए योग्य नहीं हैं, इस कारण उन्हें इस चरण में टीका नहीं लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details