भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए बीजेपी के कई बड़े नेताओं और मध्य प्रदेश शासन के मंत्रियों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने भी कल अपनी जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आयी है.
स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, की CM के जल्द स्वस्थ होने की कामना - भोपाल न्यूज
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने भी कल अपनी जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
इस बारे में खुद स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि, मैंने कल अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि, वह कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों पर अमल करें. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित होने पर उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
बता दें कि, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया के संपर्क में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. सीएम शिवराज ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी दी है. जिसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.