मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने किया चिरायु अस्पताल का दौरा, वीडियो कॉल पर जाने मरीजों के हाल - स्वास्थ्य मंत्री ने चिरायु अस्पताल का किया निरीक्षण

कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने चिरायु अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां मरीजों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत सहित व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई.

health-minister-inspected-chirayu-hospital
स्वास्थ्य मंत्री ने चिरायु अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Jul 15, 2020, 7:56 PM IST

भोपाल।कोरोना वायरस का कहर लगातार बरपा रहा है, जहां एकाएक संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसको लेकर जगह-जगह कोविड केयर सेंटर बनाकर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इन्हीं सब व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने राजधानी स्थित चिरायु मेडिकल एंड कॉलेज अस्पताल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया, जहां व्यवस्थाओं की बारिकी से जानकारी ली.

स्वास्थ्य मंत्री का पद संभालने के बाद डॉक्टर प्रभुराम चौधरी का यह किसी अस्पताल में पहला दौरा रहा. इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 हॉस्पिटल के व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही जिन कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा है, उनसे वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर उनका हालचाल जाना. साथ ही कोविड केयर सेंटर में मरीजों के इलाज से जुड़ी जानकारी प्राप्त की गई.

इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य आयुक्त डॉक्टर संजय गोयल और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही चिरायु हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अजय गोयनका भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे.

प्रदेश भर में कोरोना मरीजों के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 19 हजार 643 पर पहुंच गई है. इस महामारी से अब तक कुल 682 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि भोपाल में भी कोरोना के हालात जस के तस बने हुए हैं. संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार 693 पर पहुंच गया है, अब तक कुल 123 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details