भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए पिछड़े इलाकों में संजीवनी क्लीनिक खोले हैं. संजीवनी क्लीनिक में किस तरीके से काम किया जा रहा है, इसकी जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने राजधानी भोपाल में बने तीनों संजीवनी क्लिनिक में पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया.
स्वास्थ्य मंत्री ने भोपाल के संजीवनी क्लीनिक का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से की चर्चा - क्लीनिक की व्यवस्थाओं की जानकारी
कमलनाथ सरकार द्वारा खोले गए संजीवनी क्लीनिक का स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने निरीक्षण किया. उन्होंने भोपाल के तीनों क्लीनिकों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
राजधानी भोपाल में तीन संजीवनी क्लीनिक बनाए गए हैं. पहला नया बसेरा, दूसरा अन्ना नगर, तीसरा चार इमली पर, तीनों जगह पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने क्लीनिक की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इन क्लिनिकों में सरकार की तरफ से मुफ्त दवाएं और ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच के साथ अन्य जांच भी की जाती हैं.
साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने संजीवनी क्लीनिक में तैनात किए गए डॉक्टर और कर्मचारियों से भी चर्चा की और पूछा क्लीनिक में किसी तरह की कमी तो नहीं है. इसके अलावा क्लीनिक में मौजूद सभी मरीजों से मंत्री ने वन टू वन चर्चा भी की. वहीं तुलसी सिलावट ने खुद डॉक्टर से अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाया. संजीवनी क्लीनिक की व्यवस्था को देखकर तुलसी सिलावट संतुष्ट नजर आए. इसके अलावा कुछ मरीजों ने संजीवनी क्लीनिक में पानी नहीं होने की शिकायत की, जिसके बाद तुलसी सिलावट ने मौके पर ही RO लगाने के आदेश दिए.