भोपाल।एमपी नगर थाना क्षेत्र के जोन-1 स्थित होटल रेजिडेंसी में 28 जून को शाहपुरा निवासी अरुण पाठक के बेटे की शादी थी. शादी में लगभग 25 लोग शरीक हुए थे. शादी समारोह में शामिल हुए लोगों ने होटल में भोजन किया. शादी के दूसरे दिन सब की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया. इस मामले में एमपी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज हुई. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- शादी में शामिल हुए पड़ोसियों ने की शिकायत
अरुण पाठक के बेटे के विवाह समारोह में उनके पड़ोसी भी शामिल हुए थे. उनके यहां सभी की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्होंने एमपी नगर पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया. पुलिस से जांच करने की मांग की. आवेदन में कहा गया कि शादी समारोह में 25 लोग गए थे जिसमें से 20 लोगों की तबीयत बिगड़ी. इसके बाद सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि शादी के आयोजनकर्ताओं ने पुलिस थाने में इस घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी.