मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी में शामिल हुए लोगों की बिगड़ी तबीयत, पुलिस थाने में शिकायत दर्ज - एमपी नगर थाना भोपाल

भोपाल में 28 जून को शाहपुरा निवासी अरुण पाठक के बेटे की शादी हुई थी. इस शादी में शामिल हुए 25 लोगों में से 20 लोगों की तबीयत खराब हो गई. शादी में शामिल हुए एक परिवार ने इस मामले की शिकायत एमपी नगर थाना पुलिस को कर दी.

deteriorating health of people who attended wedding
शादी में शामिल हुए लोगों की बिगड़ी तबीयत

By

Published : Jul 4, 2021, 2:09 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 6:44 AM IST

भोपाल।एमपी नगर थाना क्षेत्र के जोन-1 स्थित होटल रेजिडेंसी में 28 जून को शाहपुरा निवासी अरुण पाठक के बेटे की शादी थी. शादी में लगभग 25 लोग शरीक हुए थे. शादी समारोह में शामिल हुए लोगों ने होटल में भोजन किया. शादी के दूसरे दिन सब की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया. इस मामले में एमपी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज हुई. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

  • शादी में शामिल हुए पड़ोसियों ने की शिकायत

अरुण पाठक के बेटे के विवाह समारोह में उनके पड़ोसी भी शामिल हुए थे. उनके यहां सभी की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्होंने एमपी नगर पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया. पुलिस से जांच करने की मांग की. आवेदन में कहा गया कि शादी समारोह में 25 लोग गए थे जिसमें से 20 लोगों की तबीयत बिगड़ी. इसके बाद सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि शादी के आयोजनकर्ताओं ने पुलिस थाने में इस घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी.

शादी में शामिल हुए लोगों की बिगड़ी तबीयत

मध्य प्रदेश में शादियों पर रोक, लोग उत्तर प्रदेश में जाकर कर रहे शादी

  • रिपोर्ट आने के बाद दर्ज की जाएगी एफआईआर

इस मामले में एसपी राजेश सिंह भदोरिया का कहना है कि अभी हमारे पास आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसके आधार पर हम उस दिन के फूड का सैंपल लेंगे. उसके बाद यदि रिपोर्ट फूड प्वाइजनिंग की आती है, तो होटल संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी सभी लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं.

Last Updated : Jul 4, 2021, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details