भोपाल। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच सेल्फ टेस्ट किट बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है. ऐसे में कई लोग किट तो ले जा रहे हैं, लेकिन पॉजिटिव होने पर उसकी जानकारी छिपा लेते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसका रिकॉर्ड मेंटेन करने का निर्देश जारी किया है. मेडिकल संचालकों को इसका रिकॉर्ड रखने को कहा गया है. जिसमें जो किट लेकर जाए उसका नाम पता और मोबाइल नंबर शामिल करना है. विभाग के सामने सबसे ज्यादा दिक्कत ये आ रही है कि जो लोग टेस्ट किट लेकर जा रहे हैं, वह गलत नाम और पता लिखा देते हैं. अब स्वास्थ्य विभाग ऐसे मरीजों का हाल जानने के लिए उनसे संपर्क करने की तैयारी मैं है और उसके लिए टीमें भी बनाई जा रही हैं.
रोग प्रतिरोधक शोध! 13 किस्म की हल्दियों पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में चल रहा शोध
कोरोना की सेल्फ टेस्ट किट की रिपोर्ट छिपा रहे ग्राहक
कोविड की तीसरी लहर के दौरान हर जगह पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पतालों के खर्च और डर के बीच लोग घरों में ही सेल्फ टेस्ट कर क्वॉरेंटाइन हो रहे हैं. इधर सेल्फ टेस्ट किट भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराई गई है. जिसकी कीमत ढाई सौ रुपए है. ये किट (bhopal corona test kit update) आसानी से बाजार में मिल रही है. और लगातार बिक रही है. सबसे बड़ी परेशानी विभाग के सामने ये आ रही है कि जो व्यक्ति पॉजिटिव हो रहा है, वह अपनी रिपोर्ट विभाग के पोर्टल पर अपडेट नहीं कर रहा है.