मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी - कोरोना वायरस के 18 संदिग्ध केस

देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारियां कर रहा है, जिसके बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.

health-department-prepares-to-protect-against-corona-virus
कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी

By

Published : Mar 4, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 2:59 PM IST

भोपाल। देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के सन्दिग्ध और पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है, पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य महकमा इस बीमारी से बचाव के लिए तैयारियों में जुटा है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो प्रदेश में इस बीमारी से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारियां जारी है और आइसोलेशन वार्ड, बाहर से यात्रा कर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग, प्रारम्भिक दवाइयां जैसी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी है, साथ ही बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

प्रदेश में कोरोना वायरस के पाए गए 18 संदिग्ध केस , 13 केस निकले नेगेटिव

कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि, पिछले दिनों प्रदेश में कोरोना वायरस के 18 संदिग्ध केस पाए गए थे, जिसमें से 13 केस नेगेटिव निकले, वहीं बाकी की रिपोर्ट आना बाकी है. हालांकि प्रदेश में अभी तक कोई भी पॉजीटिव केस नहीं पाया गया है पर एहतियात के तौर पर सारे इंतजाम कर लिए गए हैं, साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें ध्यान रखना है कि, हम पर्सनल हाइज़ीन, हाथ की सफाई का रखें ध्यान रखें, भीड़ में जाने से बचे, यात्रा न करें, बच्चों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और होली भी सूखी खेलें.

प्रदेश भर में तैयार किये करीब 348 बेड

आइसोलेशन वार्ड की बात करें, तो प्रदेश भर में करीब 348 बेड तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही अगर कोई पॉजिटिव केस आता है, तो उसे कंट्रोल करने के लिए हर बड़े शहर जैसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर के बाहर खासतौर पर सेंटर बनाने की स्वास्थ विभाग की कोशिश है, ताकि संक्रमण को रोका जा सकें.

Last Updated : Mar 4, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details