भोपाल। मौसम के बिगड़ते हाल के साथ-साथ स्वाइन फ्लू का खतरा भी मध्यप्रदेश में मंडरा रहा है. राज्य सरकार ने स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. वहीं प्रदेश के 6 जिलों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो और उज्जैन में अलर्ट जारी किया गया है.
स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, 6 जिलों में अलर्ट - कलेक्टर तरुण पिथोड़े
राजधानी भोपाल में स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 6 जिलों में अलर्ट जारी किया है, साथ ही राज्य सरकार ने स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है.
इस एडवाइजरी में कहा गया है कि संक्रमण से बचने के लिए हाथ मिलाने और गले मिलने से बचना जरूरी है, क्योंकि वायरस के संपर्क में आने से बीमारी फैलती है. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि अभी डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और अब स्वाइन फ्लू से सामना करना है. स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला इसके लिए जागरूक है. पूरी कोशिश है कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति स्वाइन फ्लू की चपेट में ना आए.
वहीं कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू को लेकर जो भी कार्रवाई कर रहा है, उसमें जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा.